Social activist Anna Hazare has warned of going on hunger strike if the central demands of his farmers are not accepted till the end of January. Anna Hazare told reporters in Ralegan Siddhi village of Ahmednagar district of Maharashtra They have been demonstrating for the farmers for the last three years but the government has not taken any steps to address these issues.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उनकी किसानों के संबंध में की गई मांगों के केन्द्र की तरफ से जनवरी अंत तक स्वीकार ना किए जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अन्ना हजारे ने पत्रकारों से कहा कि वो किसानों के लिए पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मुद्दों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
#AnnaHazare #HungerStrike #January